वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा निवासी व्यापारी संतोष जायसवाल को धमकी भरा कॉल आया है। जिसमें उससे तीन लझ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। पैसे न देने पर फर्जी मुकदमे में फंसने की धमकी दी गई है। इस कॉल के बाद व्यापारी का पूरा परिवार दहशत में है। पीड़ित ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पुलिस को दिए तहरीर में पीड़ित संतोष जायसवाल ने बताया कि गुरुवार को शाम छह बजे और रात आठ बजे के लगभग फोन कर तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी मांगने वाले ने अपना नाम कुलदीप जायसवाल बताया। वह व्यापारी के यहां पहले ड्राइवर था। इसके बाद पीड़ित ने उसके घर जाकर पता किया तो पता चला कि वह इन दिनों मादक द्रव्य पदार्थ की तस्करी में मिर्जापुर जेल में बंद है। घटना से पूरा परिवार दहशत में है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई है।

बनारसी नारद

बनारसी नारद

Next Story