✕
कमिश्नर संग DM ने जी-20 कार्यक्रम की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण
By Ankita YaduvanshiPublished on 9 Jun 2023 4:20 PM GMT

x
वाराणसी। 11 से 13 जून तक जनपद में होने वाले जी-20 कार्यक्रम की तैयारियों का कमिश्नर कौशल राज शर्मा एवं जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने संयुक्त रूप से अधिकारियों संग स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारी ताज होटल से अंधरापुल, कज्जाकपुरा होते हुए नमोघाट तक के सड़क का निरीक्षण कर नमो घाट पहुंचे। यहां से क्रूज से दशाश्वमेध घाट तक निरीक्षण किये और वहां पर गंगा आरती के दौरान व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
गौरतलब है कि जी-20 कार्यक्रम के दौरान 20 देशों से आए मेहमानों द्वारा गंगा आरती का दृश्यावलोकन किया जाएगा। ये लोग नमो घाट से क्रूज के द्वारा दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे और वहां पर गंगा आरती में शामिल होंगे।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रण विजय सिंह, उप जिलाधिकारी गिरीश चंद्र द्विवेदी सहित पुलिस एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Ankita Yaduvanshi
Next Story