सड़क दुर्घटना में बीएससी के छात्र की मौत, बुझ गया घर का इकलौता चिराग

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर चौकी अंतर्गत हेरिटेज के पास हाईवे पर बुधवार को एक भीषण हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिससे बाइक स्वर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रोहनिया थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक, गजाधरपुर निवासी राहुल यादव (25 वर्ष) बाइक से मोहनसराय से आखरी की ओर जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। इसके बाद बाइक सवार को रौंदते हुए भाग गया। जिससे बाइक सवार राहुल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वही बाइक पर पीछे बैठे शिव यादव गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसे पुलिस ने हाईवे पर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में उपचार हेतु भर्ती कराया। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। पिता प्रसाद यादव ने बताया कि राहुल इकलौता लड़का था।
