वाराणसी। वाराणसी में 3 बजे भोर से शुरू हुई बारिश से राहत देने का काम किया। वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर बारिश मुसीबत बन गई। जलजमाव से लोगों को 2-4 होना पड़ा शहर के कुछ हिस्सों मैदागिन, कबीरचौरा, पिपलानी कटरा, तेलियाबाग, गिरजाघर, नई सड़क, रथयात्रा में जलजमाव से स्थिति दयनीय हो गई।


सबसे बुरा हाल श्री काशी विश्वनाथ धाम जाने वाले भक्तों व कांवड़ियों का रहा। प्रशासन के लाख इंतेजाम के बावजूद कांवड़ियों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। इसके साथ ही ऑटो व ई-रिक्शा के मनबढ़ रवैये के कारण भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इनलोगों को लहुराबीर के रास्ते बेनिया से आगे जाने की परमिशन नहीं है। बावजूद इसके ये श्रद्धालुओं के बीच अपने वाहन लेकर घुस जा रहे हैं। जिसके कारण कांवड़ियों व श्रद्धालुओं को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


अनिल कुमार नाम के एक कांवड़िया ने बताया कि हमलोग इसी बरसात के पानी में उतरकर किसी तरह बाबा को जल चढ़ाने जा रहे थे। लेकिन तभी एक ई-रिक्शा वाले ना जबरन पानी में घुसकर हमें पानी में अनियंत्रित कर दिया। जिससे हमारे साथ के कुछ लोग वहीँ पानी में गिर पड़े।

बनारसी नारद

बनारसी नारद

Next Story