वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के नगवा स्थित दलित बस्ती में अश्लील हरकत करने वाले भोगबीर निवासी एनजीओ संचालक के खिलाफ महिलाओं ने लंका थाने में गुरुवार को तहरीर दी। महिलाओं ने आरोप लगाया कि एनजीओ संचालक ने बच्चों को किताब देने के बहाने कमरे में ले जाकर अश्लील हरकत की थी।

महिलाओं ने कहा कि हमने इसके लिए पहले भी लंका थाने में तहरीर दी थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। हमने इसके लिए आज फिर तहरीर दिया है। हमें बस पुलिस से न्याय की उम्मीद है। आरोपी ने बच्चों के साथ ऐसी घटिया हरकत की है कि हमें बताने में भी शर्म आ रही है।

इस बाबत लंका थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षो को थाने पर बुलाया गया है। आरोप पर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल महिलाएं काफी आक्रोश में हैं और कार्रवाई की मांग कर रही हैं।

Updated On
बनारसी नारद

बनारसी नारद

Next Story