वाराणसी। नगर आयुक्त शिपु गिरी बीते मंगलवार को बारिश के बीच दशाश्वमेध व आसपास के इलाकों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गौदोलिया और दशाश्वमेध घाट के आसपास के क्षेत्र का जायजा लिया। वहीं एसीपी दशाश्वमेध द्वारा गोदौलिया चौराहे और चितरंजन पार्क के पास लगे इलेक्ट्रानिक बोलार्ड सिस्टम (ऑटोमैटिक बैरियर) के खराब होने की जानकारी देने पर उन्होंने तत्काल कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम से उसको सही करवाने की बात कही और देख रेख का जिम्मा आगे से वीडीए को देने को कहा।



साथ ही गोदौलिया से दशाश्वमेध के बीच बार-बार पुलिस के द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने के बाद भी फिर अतिक्रमण हो जाने से निपटने के लिए पटरियों पर जगह जगह बड़े वाले गमले रखने को कहा। वहीं चितरंजन पार्क के पास की खाली जगह पर नगर निगम को ओर से पुलिस चौकी का निर्माण कराने की बात कही।



नगर आयुक्त ने वाराणसी नगर निगम की ओर से वाराणसी ट्रैफिक पुलिस को सड़कों पर अवैध तरीके से खड़े वाहनों को उठाने के लिए एक क्रेन उपलब्ध कराने की बात भी कही।

Updated On
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story