✕
मॉकड्रिल, प्रिजर्व-रिकॉर्ड उपकरणों की चेकिंग, CP ने सुबह-सवेरे ली पुलिसकर्मियों की क्लास
By Vipin SinghPublished on 12 May 2023 4:33 AM GMT

x
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने शुक्रवार तड़के सुबह वाराणसी पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यूपी 112 के वाहनों में रखे घटनास्थल को प्रिजर्व/रिकॉर्ड करने वाले उपकरणों को देखा। साथ ही यूपी 112 पर तैनात कर्मियों से घटनास्थल को प्रिजर्व/रिकॉर्ड कैसे किया जाता है, करा कर चेक किया।
इसके अलावा यूपी 112 पर तैनात कर्मियों द्वारा पूरी मॉक ड्रिल की गई। सीपी ने यूपी 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस दौरान डीसीपी गोमती विक्रांत वीर, प्रशिक्षु आईपीएस किरण यादव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Vipin Singh
Next Story