वाराणसी। सरायगोवर्धन निवासी मुस्कान यादव उर्फ नेहा (26 वर्ष) ने अपने घर में संदिग्ध अवस्था में फांसी लगा ली। उसका शव घर में फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पाकर पहुंचे मुस्कान के पिता ओम प्रकाश यादव ने दामाद समीर यादव उर्फ - बाबू सहित ससुराल के आठ लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए चेतगंज थाने में तहरीर दी। पुलिस ने प्रकरण में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

जानकारी के मुताबिक, बड़ी पियरी निवासी ओम प्रकाश यादव ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी मुस्कान की शादी समीर के साथ छह दिसंबर 2020 को हुई थी। शादी के बाद से ससुराल में मुस्कान को दहेज के लिए समीर, उसका चाचा, चाची, छोटा भाई, तीन बहनें और एक बहनोई प्रताड़ित करना शुरू कर दिए। समीर आए दिन मुस्कान के साथ मारपीट करता था। समीर को कई बार समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह अपमानित करके भगा देता था ।

शनिवार की आधी रात बाद सूचना मिली कि मुस्कान की मौत हो गई है। वह मौके पर पहुंचे तो मुस्कान का शव फंदे से लटक रहा था। ओम प्रकाश यादव ने कहा कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से आजिज आकर मुस्कान ने जान दी है।

Updated On 14 Aug 2023 3:21 AM GMT
बनारसी नारद

बनारसी नारद

Next Story