वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के मीना बाजार निवासी एक साड़ी का व्यापारी जलालुद्दीन हरहुआ क्षेत्र में अचेत अवस्था में मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए अस्पताल भिजवाया। होश में आते ही जलालुद्दीन ने परिजनों को अपने सतह हुई घटना की जानकारी दी।

इस मामले मामले में जलालुद्दीन के बेटे मोहम्मद हुसैन ने हरहुआ पुलिस चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उसने आरोप लगाया कि जलालुद्दीन शुक्रवार को गोलगड्डा और बजरडीहा स्थित गद्दी पर गए थे। रात में वह ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे। जिसमें चालक के कुछ मित्र पहले से बैठे थे। आरोप लगाया कि चालक के मित्रों ने जबरन उसे शराब जैसी कोई चीज जबरन पिला दिया।

फिर जेब में रखे 40 हजार रुपए नगद और 10 हजार रुपए के सामान छीन लिए। विरोध करने पर मारपीट कर हरहुआ पुरानी सब्जी मंडी से पंचकोशी मार्ग पर फेंक कर सभी फरार हो गए। मामले में पुलिस का कहना है की घटना संदिग्ध लग रही है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

बनारसी नारद

बनारसी नारद

Next Story