वाराणसी। बाबतपुर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। शनिवार को देर शाम स्थानीय पुलिस और सीआईएसफ के जवानों द्वारा टर्मिनल भवन सहित हवाई अड्डे के पूरे परिसर की सघन जांच पड़ताल कर परखी गयी सुरक्षा व्यवस्था। सुरक्षा की दृष्टि से हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। हवाई अड्डा परिसर में हर आने जाने वाले वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की जांच पड़ताल बड़ी बारीकी से किया जा रहा है। वही सुरक्षा संबंधित सभी एजेंसियां अलर्ट मुड़ पर हैं।

सुरक्षा के दृष्टिगत आगंतुक पास पर भी रोक लगा दिया गया है जो 20 अगस्त तक प्रभावी रहेगा। हवाई अड्डे के चारदीवारी के चारों तरफ स्थानीय पुलिस व खुफिया विभाग द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है। हवाई अड्डे पर स्थित बमनिरोधक दस्ता व क्यूआरटी दल अत्याधुनिकी हथियार के साथ पूरे हवाई अड्डा परिसर में भ्रमण शील है। सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा हवाई अड्डे के बाहर स्थित दुकानदारों व ग्रामीणों से अनुरोध किया गया है कि संवेदनशील व्यक्ति के दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

थाना प्रभारी फूलपुर दीपक कुमार रानावत ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी है। हवाई अड्डे पर आने जाने वाले हर वाहन व व्यक्तियो पर विशेष नजर रखी जा रही है।

बनारसी नारद

बनारसी नारद

Next Story