वाराणसी। महामना की बगिया बीएचयू में शनिवार को आम के पेड़ से लटकता एक महिला (35 वर्ष) का शव मिला। जिसके बाद कैंपस में हड़कंप मच गया। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का सामने आया है। हालांकि शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पायी है।

बीएचयू कैंपस स्थित पुराने पेट्रोल पंप के पास प्रोक्टोरियल बोर्ड से कुछ दूरी पर आम के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे एक महिला की लाश लटक रही थी। जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। महिला का शव वहां लटकता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया।

सूचना पर पहुंची लंका थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने पुलिस ने मृतका के शिनाख्त की काफी कोशिश की, लेकिन अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

लंका थाना प्रभारी अश्विनी पांडेय ने बताया कि महिला देखने में कमजोर दिमाग की लग रही है। सड़क किनारे काफी झाड़ियां थी, जिससे किसी की भी नजर नहीं गई होगी। उन्होंने कहा कि महिला की पहचान होने के बाद मौत की वजह सामने आ पाएगी।

बनारसी नारद

बनारसी नारद

Next Story