✕
वाराणसी कमिश्नरेट में चार सिपाही समेत पांच पुलिसकर्मी बर्खास्त, मचा हडकंप
By बनारसी नारदPublished on 6 Aug 2023 11:44 AM GMT

x
वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात चार सिपाही समेत पांच पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी से हडकंप मच गया। बर्खास्त किए गए पुलिसकर्मियों में 1994 बैच का सिपाही हरिबंश भारती, 2018 बैच का सिपाही अमित कुमार, 2015 बैच का सिपाही संजय कुमार शुक्ला व 2014 बैच का मनोज कुमार तिवारी और अर्दली चपरासी अमृत लाल शामिल है।
इस संबंध में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन / मुख्यालय एवं अपराध अमित कुमार ने बताया कि पांचों पुलिस कर्मियों के खिलाफ अनुशासनहीनता के अलग-अलग मामलों में शिकायतें थीं। विभागीय जांच में पांचों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए। दोष सिद्ध होने पर पांचों को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इससे पहले जून माह में भी भेलूपुर डकैती प्रकरण में शामिल सात पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया। जिसके बाद कमिश्नरेट में हलचल बढ़ गई थी।

बनारसी नारद
Next Story