वाराणसी : खटारा स्कूल बस की वीडियो वायरल होने पर जगा प्रशासन, DM ने बस को किया सीज़

वाराणसी में कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों को खटारा बस में लापरवाही से ले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने खुद संज्ञान ले लिया है। इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर शिक्षा विभाग और आरटीओ के अफसर ने स्कूल पहुंचकर खटारे बस को सीज कर दिया। इसके साथ ही मैनेजमेंट से इस लापरवाही के लिए जवाब तलब करने को कहा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी ने दी।
बता दें कि, वाराणसी में त्रिपदा पब्लिक स्कूल की एक बस में बच्चों को खटारा बस में भरकर ले जाया जा रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस वायरल वीडियो में देखा गया कि स्कूल के बस का शीशा भी टूटा पड़ा है। इसकी स्टीयरिंग खराब होने के साथ ही बस का नंबर प्लेट भी पूरी तरह पढ़ने में नही आ रही थी और अंदर की सीट भी जगह-जगह हुई थी। बस पूरी तरह से खराब कंडिशन में थी।
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर करते हुए लिखा था वाराणसी की इस खटारा स्कूल बस का वीडियो वायरल है। बगैर शीशे की इस बस की स्टेयरिंग देख लीजिए। वीडियो बनाने वाले शख्स के मुताबिक़ बस त्रिपदा पब्लिक स्कूल की है। वीडियो की जांच कर कार्यवाही जरूरी है।
वहीं इस वीडियो के वायरल होते ही जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने खुद संज्ञान लिया और इस मामले में कार्रवाई की।
