Varanasi Police : धनन्जय मिश्रा बने एसीपी सारनाथ, राजकुमार सिंह को मिला चेतगंज का प्रभार

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस में शनिवार को दो एसीपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। नवागत डिप्टी एसपी धनन्जय मिश्र को एसीपी सारनाथ के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं एसीपी सारनाथ रहे राजकुमार सिंह को एसीपी चेतगंज का चार्ज दिया गया है, इसके साथ वो एसीपी लाइन्स की भी जिम्मदारी संभालेंगे।
बता दें कि गाजीपुर और मऊ में तैनाती के दौरान डिप्टी एसपी धनन्जय मिश्रा ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी, विधायक अब्बास अंसारी पर गैंगस्टर लगाया था। इससे पहले गाजीपुर में आफ्शां अंसारी पर भी गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। इसके अलावा आफ्शां अंसारी के फतेहउल्लापुर एफसीआई गोदाम पर बुलडोजर चलवाया था। बतौर सीओ मऊ में धनन्जय मिश्रा ने आफ्शां अंसारी पर गैंगस्टर का एक और केस दर्ज किया।
वहीं विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ भी कई केस दर्ज कर हिस्ट्रीशीट भी खोल दी। वहीं पूर्व विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई थी। धनन्जय मिश्रा वाराणसी में बतौर दरोगा और इंस्पेक्टर कई थानों पर तैनात रहे हैं।
