ट्रक के नीचे आने से मजदूर की मौत, पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया, परिजनों में मचा कोहराम

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौकी अंतर्गत जगतपुर स्थित हाईवे पर एक निजी सीमेंट के गोदाम के गेट के अंदर एक युवक का शव मिला। जिसके बाद हड़कंप मच गया। युवक की पहचान शहाबगंज के रहने वाले हारून अली के तौर पर हुई। जो मजदूरी करके अपने परिवार संग जीवन यापन करता था।
जानकारी के मुताबिक, सेमरा साहबगंज निवासी हारून असली का रोहनिया के शहावाबाद में ससुराल है। वह अपनी पत्नी सलवरी, दो बेटी व तीन बेटों के साथ अपने ससुर आजाद अली के यहां ही रहकर रह्कर मजदूरी करता था।
जगतपुर के जीटी रोड पर एक निजी सीमेंट का गोदाम है। गुरुवार की रात रात शराब के नशे में हारून गोदाम के गेट के रास्ते पर सो गया था। इसी बीच मध्य रात्रि में अज्ञात ट्रक से कुचला गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
शुकवार सुबह किसी ने शव मिलने की सूचना को पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची रोहनिया थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं पुलिस ने ट्रक ड्राईवर को भी हिरासत में लिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
