वाराणसी। साइबर क्राइम डिपार्टमेंट व पुलिस साइबर जागरूकता के लिए अक्सर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करती रहती है। बावजूद इसके साइबर अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। लोग बड़े आसानी से इन शातिरों के झांसे में आ जा रहे हैं। इस बीच वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के पिसौर निवासी सुनील कुमार ने अपर पुलिस आयुक्त को तहरीर देकर अपने साथ हुए साइबर अपराध का मुकदमा दर्ज कराया।

जानकारी के मुताबिक, सुनील कुमार के मोबाइल पर 2 जून को एक अज्ञात नंबर से फोन आया और उसने डाकखाने कर्मचारी बन कर कस्टमर आईडी मांगा, कस्टमर आईडी देने के बाद उसके मोबाइल पर दो ओटीपी आया जिसे सुनील ने बता दिया। इसके बाद उसके पोस्टआफिस अकाउंट से लगभग 32000 रुपया निकल गया। सुनील के अनुसार रुपए कटने का मैसेज आने पर जब उसने उसी नंबर पर डायल किया तो ठग ने उससे आधार कार्ड और पैन कार्ड मांगा। जब सुनील ने उससे पूछा कि आधार कार्ड और पैन कार्ड क्यों मांग रहे हो तो उसने कहा कि आधार कार्ड और पैन कार्ड देने पर तुम्हारा पैसा खाते में वापस चला जाएगा। सुनील ने आरोप लगाया कि कार्ड न देने पर वह अलग-अलग नंबरों से फोन कर रहा है और आधार व पैन कार्ड मांग रहा है। पीड़ित ने अपने साथ हुए धोखाधड़ी के संदर्भ में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।

बनारसी नारद

बनारसी नारद

Next Story