निकाय चुनाव : वाराणसी में मतगणना जारी, पैरामिल्ट्री, सिविल पुलिस तैनात, मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

वाराणसी। आज वाराणसी में निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान की मतगणना सुबह 8 बजे से कृषि उत्पादन मण्डी समिति, पहड़िया में शुरु हो चुकी है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपर पुलिस आयुक्त सन्तोष सिंह ने बताया कि कई लेयर में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है। यहां पैरामिलेट्री, सिविल पुलिस, सब इंस्पेक्टर्स लगे हुए है। एजेंटस और कर्मचारियों के आने का अलग-अलग मार्ग बनाया गया है। सभी अपने-अपने स्थान पर पहुंच चुके है। इसके अलवा कुछ समर्थक लोग है उनके लिए अलग मार्ग बनाया गया है, जो मेन से काफी दूर है।
उन्होंने बताया फोर्स की पूरी चाक-चौकबंद व्यवस्था है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में जहां से चुनाव हुआ है वो भी हमारे लिए एक चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है, जहां पैनी नजर बनाये रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात है।
उन्होंने आगे बताया कि किसी भी प्रकार के विजय जुलूस पर चुनाव आयोग की गाइड लाईन के अनुरूप पाबंदी है। शहरी क्षेत्र में पैनी नजर बनाये रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात है।
