वाराणसी। मुकदमे में धारा बढ़ाने के नाम पर 25 हजार की घूस मांगने वाले मड़ौली चौकी प्रभारी अजय कुमार यादव को कैंट थाने की पुलिस ने रविवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। दूसरी ओर, डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने आरोपी अजय कुमार यादव को निलम्बित करते हुए उसके उपर विभागीय जांच का आदेश दिया है।

मंडुआडीह थाना अंतर्गत मड़ौली चौकी प्रभारी अजय कुमार यादव को शनिवार को एंटी करप्शन की टीम 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। चौकी प्रभारि पर आरोप रहा कि जून महीने में मंडुआडीह थाने में दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे में धाराएं बढ़ाने के लिए वह वादी उमंग खन्ना के पिता बिशन दास खन्ना से 25 हजार रुपए मांग रहा था। रुपए न देने पर फाइनल रिपोर्ट लगाकर मुकदमा खत्म करने की धमकी दे रहा था। इससे परेशान आकर बिशन दास खन्ना ने एंटी करप्शन की वाराणसी टीम से शिकायत की थी। जिस पर एक्शन लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने चौकी प्रभारि को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

बनारसी नारद

बनारसी नारद

Next Story