✕
वाराणसी : G-20 समिट से पहले अंडरग्राउंड होंगे केबिल कनेक्शन, टेलीकॉम कंपनियां को DM ने दिया निर्देश
By Ankita YaduvanshiPublished on 8 May 2023 1:35 PM GMT

x
वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम व नगर आयुक्त ने टेलीकॉम डायरेक्टर और कंपनियों के साथ राइफल क्लब में ऑनलाइन बैठक की। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी जी-20 के आयोजन से पूर्व सभी टेलीकॉम कंपनियों के केबिल प्रत्येक दशा में अंडरग्राउंड हो जाना है।
इसके लिए विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क करके 13 मई तक आवेदन करके अनुमति प्राप्त कर लें और तेजी से कार्य इसी महीने करायें।
उन्होंने कहा कि मेन केबल को अंडरग्राउंड करके कनेक्शन प्वाइंट से निकलने वाले कस्टमर कनेक्शन के केबल को भी पहले अंडरग्राउंड करते हुए गली में ले जायें, फिर वहां से हाउस कनेक्शन और कामर्शियल कनेक्शन के केबल डिस्ट्रीब्यूशन के लिए ओवरग्राउण्ड किया जायें। जिससे मुख्य मार्गों पर कोई केबल नहीं दिखाई देगा।

Ankita Yaduvanshi
Next Story