वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के हनुमान फाटक इलाके में रविवार को मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेल रहे एक युवक के एकाउंट से तीन लाख से अधिक पैसा दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर हो गया। इससे दुखी युवक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। सभी इस घटना से आश्चर्यचकित हो गए।

युवक की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे मंडलीय अस्पताल ले गए, जहां से डाक्टरों ने उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, युवक सुबह के समय अपने पिता के मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेल रहा था।

इसी दौरान न जाने कैसे मोबाइल से तीन लाख रुपये से अधिक का ट्रांजेक्शन दूसरे एकाउंट में होने का मैसेज आया। इससे युवक घबरा गया और उसे कुछ नहीं सूझा, तो उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया। इस संबंध में पूछे जाने पर आदमपुर थाने की पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना नहीं मिली है।

Updated On
बनारसी नारद

बनारसी नारद

Next Story