वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष शोभना नार्लिकर ने विभाग के चार लोगों के खिलाफ लंका थाने में शिकायत दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने प्रोफेसर की तहरीर पर एससी एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

प्रोफेसर ने आरोप लगाया है कि बीते 22 अगस्त को गोल बंद होकर आरोपी सुमन, अमिता कुमारी, अंकित पांडे व प्रिंस पांडे विभाग के कार्यालय में उनके ऊपर टूट पड़े। उनके साथ उन्होंने अभद्रता किया. साथ ही उन्हें जाति सूचक गालियां देते हुए उनकी पिटाई करने लगे। वह बाहर भगाने का प्रयास की, तो उन्हें सब पकड़ लिए और उनका कपड़ा फाड़कर अश्लील हरकतें करने लगे। पूरा घटना क्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। शोरगुल की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बीच बचाव किया। वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।

बनारसी नारद

बनारसी नारद

Next Story