वाराणसी। भेलूपुर थाना अंतर्गत बैजनत्था क्षेत्र में बीते 29 मई को हुए 1.40 करोड़ की डकैती के मामले में मुख्य आरोपी अजीत मिश्रा उर्फ गुरुजी के पकड़े जाने के बाद सारे तथ्य पर्दा से बाहर खुलकर सामने आ गए हैं। इसके बाद मामले में फरार चल रहे पूर्व थाना प्रभारी भेलूपुर, पूर्व चौकी प्रभारी खोजवां समेत मामले में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों की तलाश सरगर्मी से पुलिस ने शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों की मानें, तो फरार चल रहे पुलिसकर्मियों से पूछताछ करने के लिए पुलिस लगातार संपर्क कर रही है, लेकिन फरार चल रहे पुलिसकर्मी स्वयं को संपर्क से बाहर कर लिए हैं। इस मामले में बर्खास्त तत्कालीन इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे, चौकी प्रभारी सुशील कुमार, दरोगा उत्कर्ष चतुर्वेदी सहित अन्य शामिल पुलिसकर्मियों के घर कार्यवाही की नोटिस भेजी जाएगी। नोटिस देने के बाद भी हाजिर नहीं होने पर कुर्की सहित अन्य कार्रवाई आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ की जाएगी।

प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर ने बताया कि पैसा लूट कांड में फरार चल रहे पुलिसकर्मियों से संपर्क करने का प्रयास जारी है। जल्द ही सभी आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गुजरात के रहने वाले कारोबारी का पैसा लूटने के आरोपी अजीत मिश्रा समेत पांच आरोपियों को अब तक पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं। जबकि इस मामले के आरोपी तत्कालीन इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे, सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार, महेश कुमार, उत्कर्ष चतुर्वेदी, सिपाही महेंद्र कुमार पटेल, कपिल देव पांडे व शिवचंद फरार चल रहे हैं।

बनारसी नारद

बनारसी नारद

Next Story