वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के बैज्नत्था क्षेत्र में हुए 1.40 करोड़ रुपये की डकैती से जुड़े मामले के दो और आरोपियों के खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया है। जिन आरोपियों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी हुआ है, उनमें गुजरात के गांधीनगर का रहने वाला जगदीश कुमार पटेल और नई बस्ती भिटारी का अनुभव पांडेय उर्फ सागर का नाम शामिल है। इससे पहले कोर्ट ने इस मामले के मुख्य आरोपी तिलमापुर निवासी अजीत मिश्रा उर्फ़ ‘गुरुजी’ के खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट ज़ारी किया था। घटना को मुकदमा दर्ज हुए एक महीने से ज्यादा समय बीत गया, लेकिन पुलिस अब तक अजीत को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

भेलपुर थाना अंतर्गत बैजनत्था क्षेत्र में 29 मई 2023 को एक कंपनी के कर्मचारी 1.40 करोड़ रुपए की डकैती हुई थी। इस घटना के दो दिन बाद पुलिस ने भेलूपुर थानान्तर्गत बैजनत्था क्षेत्र में एक कार से 92.94 लाख रुपए की बरामदगी की थी। इस मामले में भेलपुर थाने में अजीत मिश्र, सच्चिदानंद राय उर्फ मंटू समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में अपराधिक संलिप्तता पाते हुए 7 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया था। वहीं घटना के एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपी अजीत मिश्रा पुलिस की पकड़ से दूर है।

बनारसी नारद

बनारसी नारद

Next Story