वाराणसी। भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान की समीक्षा बैठक के साथ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा दिए गए निर्देश में बाल श्रम उन्मूलन अभियान, स्ट्रीट चिल्ड्रेन रेस्क्यू अभियान को सम्मिलित करते हुए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तैयारी/समीक्षा बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया।

बैठक में बीते महीने संचालित अभियान की सराहना की गयी कि अभियान का काफी अच्छा प्रभाव रहा लेकिन इस समय दोबारा कई जगहों पर भिक्षुक दिख रहे हैं, इसलिए जो टीम पहले बनी थी उसी में श्रम विभाग के अधिकारियों को शामिल करते हुए 1 जून से 7 जून तथा 14 जून से 30 जून तक दोबारा अभियान संचालित करने का निर्देश दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पुलिस विभाग को विशेष ध्यान देना है। जो लोग एक बार समझाने के बाद अगर दोबारा भिक्षावृत्ति कर रहे हैं उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई जरूर करें। भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान का बैनर प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित करने हेतु नगर निगम को निर्देशित किया गया। श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 1 जून से संचालित होने वाले बाल श्रम रेस्क्यू अभियान को सभी विभागों के समन्वय से संवेदनशीलता से संचालित करें। बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा सभी विभाग के अधिकारियों तथा स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध, अपर जिलाधिकारी नगर, जिला प्रोबेशन अधिकारी ,श्रम विभाग, जिला समाज कल्याण अधिकारी, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, अल्प संख्यक कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सूचना विभाग, एसजेपीयू , एएचटीयू, आर.पी.एफ.जीआरपी, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, प्रतिनिधि यूनिसेफ बाल संरक्षण, रोटी बैंक, बाल संरक्षण के मुद्दों पर जनपद में कार्य करने वाली स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे।

Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story