वाराणसी। बारिश के कारण जर्जर मकानों के गिरने का सिलसिला अब वाराणसी में शुरू हो चुका है। शहर की तंग गलियों में ऐसे ढेरों मकान हैं, जो कि जर्जर हो चुके हैं। जो कभी किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकते हैं। बावजूद इसके नगर निगम के अधिकारी आंखें मूंदकर बैठे हुए हैं।

कोतवाली थाना अन्तर्गत सुतटोला में रविवार की सुबह जर्जर मकान का एक हिस्सा टूट कर गिरने से गोपाल कृष्ण पांडे (72 वर्ष) नाम के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मकान का पहले बारजा गिरा, जब तक वह कुछ समझते, तब तक मकान में मलबे के साथ गोपाल कृष्ण भी गली में गिर गए और मलबे के नीचे दबने के कारण उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक बुजुर्ग की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुतटोला में स्थित यह मकान वर्षों पुराना था और जर्जर स्थिति में हो चुका था। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बारिश के कारण मकान धराशाई हो गया।

बनारसी नारद

बनारसी नारद

Next Story