वाराणसी। फर्जी पुलिसकर्मी बनाकर पिकअप लूटने वाले गैंग के सरगना समेत तीन फरार सदस्यों फूलपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस इससे पहले भी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है।

एसीपी प्रतीक कुमार ने बताया कि 25 जुलाई की रात में बाबतपुर के पास पुलिस वर्दी में खड़े बदमाशों ने वाराणसी से अयोध्या की तरफ जाते समय पिकअप को चेकिंग के नाम पर रोकते हुए उसे लूट लिया था। उसके बाद सुबह वाहन को छोड़ने के लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग की तथा न देने पर चौक थाने में सीज करने की धमकी दी। जिसपर शक होने पर पीड़ित ड्राइवर विनोद कुमार निवासी कटरौली थाना रौनाही जनपद अयोध्या ने फूलपुर पुलिस को तहरीर दी।

जिस पर पुलिस आरोपित के खिलाफ 384, 395, 412, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के तलाश में जुट गई। जिसमें तीन दिन पूर्व रोहित, आशीष व चंद्रभूषण मौर्य को पुलिस ने पिकअप समेत खालिसपुर में उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह उसे बेचने जा रहे थे। लेकिन सरगना समेत अन्य अभियुक्त फरार चल रहे थे।

सूचना पर पुलिस ने बुधवार की भोर में पिंडरा ब्लॉक (मंगारी) के सामने शुभम सिंह, शैलेश उर्फ धीरज यादव, राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। शुभम सिंह निवासी दरबेशपुर व शैलेश उर्फ धीरज निवासी तुल्लापुर दोनों थाना जलालपुर जौनपुर के खिलाफ जलालपुर, फूलपुर, चंदौली के थानों में आधा दर्जन मुकदमे लूट, हत्या, चोरी व गो तस्करी के मुकदमे दर्ज है। वहीं राहुल यादव निवासी ताला बेला चोलापुर के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज है।

Updated On
बनारसी नारद

बनारसी नारद

Next Story