वाराणसी। कैंट आरपीएफ को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। कैंट रेलवे स्टेशन से वॉशिंग लाइन जाते समय वंदे भारत एक्सप्रेस (22416) पर पथराव करने वाले तीन आरोपियों को आरपीएफ ने चिन्हित कर लिया है। वहीं आरपीएफ का दावा है की 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपी हमारे गिरफ्त में होंगे। साथ ही साथ बताते चलें कि आरपीएफ ने दो संदिग्धों को अपने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

इसे मामले को लेकर कैंट आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन मिश्रा ने बताया कि तीनों आरोपी चिह्नित कर लिए गए हैं।

बता दे कि बीते सोमवार की रात कैंट स्टेशन से वंदे भारत की ट्रेन वाशिंग लाइन की तरफ जा रही थी इसी बीच फुलवरिया के आसपास अचानक ट्रेन के कोच पर पत्थर बाजी शुरू हो गई कोच के शीशे टूट गए ऐसे में लोगों में थोड़ी अफरा तफरी भी मच गई थी।

इसकी सूचना तत्काल केंट आफ को दी गई। जिसके बाद उन्होंने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया। फिलहाल दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर केंट आफ पूछताछ कर रही है। वहीं तीन आरोपियों को चिन्हित भी कर लिया गया है।

Updated On 8 April 2024 10:24 AM GMT
Vipin Singh

Vipin Singh

Next Story