वाराणसी में गर्मी के सितम की करें तो प्रचंड गर्मी के कारण दिन चढ़ने के साथ ही भगवान भाष्कर की तपिश जला रहा है। इसके अलावा सूर्य ढ़लने के बाद गर्म हवाएं लोगों को बेहाल कर रहा है। गर्मी के सितम के कारण दिन के साथ रात के वक्त भी लोग परेशान है। पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है। गर्मी के सितम से हर तरफ लोग बेहाल और परेशान है। ऐसे में हर कोई बस ये है कह रहा है उफ इस गर्मी से कब राहत मिलेगी।लेकिन ये गर्मी अभी और भी सताने वाली है।

ग्रहों का चाल ऐसा ही संकेत कर रही है। काशी के ज्योतिषियों के अनुमान है कि मई के अंतिम सप्ताह यानी 25 मई से 2 जून तक सूर्य की तपिश और तपाएगी।



काशी के विद्वान और ज्योतिषी पण्डित संजय उपाध्याय ने बताया की 15 मई से सूर्य वृष राशि में गोचर कर रहें हैं।इसके अलावा बुध और शनि का प्रगाढ़ युति के साथ ज्येष्ठ शुक्ल प्रतिपदा को चंद्रमा भरणी हो तो बारिश की कमी और भीषण गर्मी का कहर होता है।इस बार ये तीन संयोग देखने को मिल रहे है ।ऐसे में ग्रहों की ये चाल संकेत कर रही है कि अभी तापमान और चढ़ेगा जिससे लोग बेहाल और परेशान दिखेंगे। चंद्रमा का नेतृत्व होने के वजह से जल संचय होगा और फिर यही वर्षा के रुप में बरसेगा।

ज्येष्ठ नक्षत्र कृतिका की वजह से प्रचंड गर्मी का नेतृत्व बन रहा है। इस योग के अनुसार भी प्रचंड गर्मी होगी। तीसरा योग ये है कि बुध के ऊपर शनि की दशा पड़ रही है। और ये 4 जून तक रहेगा। बुध के संचरण और राशि परिवर्तन के बाद से थोड़ी बहुत गर्मी से निजात मिलेगी। कुल मिलाकर इस बार गर्मी प्रचंड रूप से पड़ेगी।

जून के महीने के शुरुआत के साथ मौसम फिर थोड़ा तीखा होगा। हालांकि इस बीच थोड़ी बारिश की भी स्थिति रहेगी, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। जून के अंतिम सप्ताह से जुलाई से दूसरे सप्ताह तक गर्मी दोबारा लोगों को खूब सताएगी। उन्होंने बताया कि इस बार गर्मी के साथ ग्रहों की चाल अच्छी बारिश की ओर भी इशारा कर रही है। इस साल वर्षा का कारण ग्रह वृहस्पति है और वृहस्पति अपने राशि में है इसलिए अच्छी बारिश का अनुमान भी है। अच्छे बारिश के कारण अन्न की पैदावार भी अच्छी होगी।

उधर,दूसरी तरह मौसम विभाग का भी अनुमान है कि मई के महीने में उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर झेलना पड़ेगा। पूरे महीने में फिलहाल ऐसे ही मौसम की उम्मीद है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा। इसके अलावा लू के थपेड़े भी इस पूरे महीनें लोगों को परेशान करेंगे।

Updated On 20 May 2023 8:18 AM GMT
बनारसी नारद

बनारसी नारद

Next Story