वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने नए साल (New Year 2023) पर चोरी हुए व पाए गए 45 मोबाइल फोन बरामद कर उसके मालिक को सौंपा। अपना खोया हुआ फोन पाकर उनके…

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने नए साल (New Year 2023) पर चोरी हुए व पाए गए 45 मोबाइल फोन बरामद कर उसके मालिक को सौंपा। अपना खोया हुआ फोन पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठें। बता दें कि इम मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई गई है।

पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन के निर्देश पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय व अपराध संतोष सिंह ने सोमवार को सभी खोए व चोरी हुए मालिक के हवाले किया। इस संबंध में अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने बताया कि मोबाइल स्वामियों द्वारा खोया गिर जाने की सूचना प्राप्त होने के बाद सरविलांस टीम के अथक प्रयास से 45 मोबाइल बरामद हुए जिनकी अनुमानित कीमत 7 लाख है उन्हें उनके मालिकों को दिया गया। अपना मोबाइल फोन वापस पाकर वे काफी खुश हुए और पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।

मोबाइल धारकों के नाम

राजेंद्र प्रताप सिंह, संतोष कुमार सिंह, सुनैना जायसवाल, आशीष कुमार गुप्ता, अखिलेश कुमार, प्रमोद कुमार मिश्रा, कमलेश पांडे, रिंकी सोनी, उत्सव पटेल, स्वेता सिंह, महेश श्रीवास्तव, दीप गांगुली, प्यारे चौहान, पिंकी निषाद, हंसराज भारद्वाज, मिलन पटेल, बृजेश सिंह, कृति केशरी, तासीन मुजम्मिल, सुनीता पटेल है।

Updated On 2 Jan 2023 3:56 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story