Varanasi Police ने चौक थानाक्षेत्र में की पैदल गश्त, थानाप्रभारी ने जनता से जानी समस्या, वाहनों की हुई चेकिंग
वाराणसी। आम जनता और पुलिस के बीच सामंजस्य बैठाने और लोगों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए Varanasi Police लगातार भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर रही है।…

वाराणसी। आम जनता और पुलिस के बीच सामंजस्य बैठाने और लोगों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए Varanasi Police लगातार भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर रही है। इसी क्रम में चौक थाने की पुलिस ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में बुलानाला, चौक, बांसफाटक और थानाक्षेत्र के घाटों पर पैदल गश्त की। इस दौरान थाना प्रभारी ने आम जनता से संवाद कर उनसे उनकी समस्या भी जानी। इस दौरान वाहनों की चेकिंग भी की गयी।

SHO शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि थाना स्थानीय पर उपस्थित समस्त पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य भीड़-भाड़ वाले चौराहों बुलानाला चौराहा, चौक चौराहा, बांस फाटक व संपूर्ण घाट क्षेत्र में पैदल गश्त कि गई तथा गश्त के दौरान घाटों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी।

चौराहों पर बिना हेलमेट दो पहिया वाहनों का चालान, बिना नंबर प्लेट गाड़ियों का चालान, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, ट्रिपलिंग कर रहे व्यक्तियों की सघनता से चेकिंग की गई व चालान किया गया।
