वाराणसी। पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन के निर्देशन में वाराणसी पुलिस लगातार नशे के सौदागरों पर नकेल कस रही है। इसी क्रम में मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने मुखबिर की…

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन के निर्देशन में वाराणसी पुलिस लगातार नशे के सौदागरों पर नकेल कस रही है। इसी क्रम में मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को 491 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है।

इस संबंध में डीसीपी गोमती विक्रांत वीर ने बताया कि बीते सोमवार की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रयागराज की ओर से धान के लावा की बोरियों के नीचे छुपाकर अवैध अंग्रेजी शराब लादकर एक ट्रक बिहार जा रही। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस फोर्स ने डंगहरिया फुट ओवर ब्रिज के पास से ट्रक चालक गोमाराम (43) निवासी राजस्थान थाना सिडदरी और हरजीराम (23) निवासी राजस्थान को वाहन व 35 लाख रूपये की 491 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग जावेद के साथ शराब तस्करी का काम करते हैं। बीते 17 दिसंबर को जावेद ने बरामद ट्रक को गाज़ियाबाद बाईपास पर हमें फर्जी बिल्टी देकर भुवनेश्वर व बिहार ले जाने को कहा था। उन्होंने आगे बताया कि वे लोग ट्रक में फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर चलते हैं और बीच बीच में नम्बर प्लेट बदल कर प्रयोग करते रहते हैं। साथ ही शराब बिहार लेकर जा कर अच्छे कीमत पर बेचकर पैसा कमाते हैं। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी आईपीसी की धारा 60/63/72 के तहत ममाला दर्ज कर आवश्यक विधिक कारर्वाई कर रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में मिर्जामुराद प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अक्षय कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र यादव, कांस्टेबल प्रदीप मौर्या, कांस्टेबल आशुतोष सिंह, कांस्टेबल वैभव त्रिपाठी शामिल थे। पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन ने पुलिस टीम को इस सफलता के लिए 20,000/- रुपये का पुरस्कार देने की भी घोषणा की है।

Updated On 21 Dec 2022 12:13 PM GMT
Anurag

Anurag

Next Story