वाराणसी। उत्तर रेलवे (North Railway) के बड़े रेलवे स्टेशनों में शुमार वाराणसी जंक्शन (कैंट रेलवे स्टेशन) को रेलवे द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रयोग और प्रसार में आदर्श स्टेशन के रूप…

वाराणसी। उत्तर रेलवे (North Railway) के बड़े रेलवे स्टेशनों में शुमार वाराणसी जंक्शन (कैंट रेलवे स्टेशन) को रेलवे द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रयोग और प्रसार में आदर्श स्टेशन के रूप में चुना है। केंद्रीय रेलमंत्री अशवनी वैष्णव जल्द ही कैंट स्टेशन के निदेशक को इस उपलब्धि पर राजभाषा शील्ड और पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। इस आशय की जानकारी रेलवे बोर्ड से कैंट स्टेशन के अधिकारियों को मिलते ही अधिकारी और कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के अनुसार राजभाषा हिंदी के प्रयोग प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलमंत्री राजभाषा शील्ड व ट्रॉफी और चल वैजयंती पुरस्कार योजना लागू है। इस योजना के अंतर्गत हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चयनित संस्थान को रेलमंत्री राजभाषा शील्ड व साथ में 14 हजार नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है।

वहीँ कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि यह उपलब्धि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशीलता के बदौलत ही हासिल हुई है।

Updated On 8 Feb 2023 4:11 AM GMT
Faiz Hasnain

Faiz Hasnain

Next Story