वाराणसी। पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है, ऐसे में लोग ठंड से राहत पाने के लिए घर, दुकान, ऑफिस में ब्लोअर, हीटर, गीजर आदि का उपयोग…

वाराणसी। पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है, ऐसे में लोग ठंड से राहत पाने के लिए घर, दुकान, ऑफिस में ब्लोअर, हीटर, गीजर आदि का उपयोग कर रहे हैं, जिससे बिजली की खपत भी बढ़ गई है। इससे ट्रिपिंग की भी शिकायत बढ़ी है। बता दें कि पूर्वांचल में सबसे ज्यादा वाराणसी में बिजली की खपत हो रही है।

बिजली निगम के अधिकारियों के मुताबिक मंडल के चार जिले वाराणसी, जौनपुर, चंदौली और गाजीपुर में नवंबर माह में 509 मिलियन यूनिट बिजली की खपत हुई, जो दिसंबर में 35 मिलियन यूनिट बढ़कर 544 मिलियन यूनिट पर पहुंच गई।

वहीं विभागीय आंकड़ों के अनुसार वाराणसी जिले में नवंबर में 195 मिलियन यूनिट बिजली की खपत हुई थी, जिसमें 121 मिलियन यूनिट बिजली की खपत अकेले शहर में हुई, जबकि दिसंबर में 203 मिलियन यूनिट बिजली की खपत वाराणसी जिले में हुई, जिसमें 124 मिलियन यूनिट बिजली की खपत नगरीय क्षेत्र में हुई।

मुख्य अभियंता अनूप कुमार वर्मा का कहना है कि इस समय आठ से दस प्रतिशत बिजली की खपत बढ़ी है। अधीक्षण अभियंता दीपक अग्रवाल ने कहा कि बिजली की खपत दस प्रतिशत बढ़ी है। हालांकि इससे अभी कोई दिक्कत नहीं है। ज्यादा फाल्ट की शिकायत नहीं है।

बता दें कि वाराणसी में 2015 के बाद अब तक सबसे ज्यादा ठंड पड़ी है। इस बार न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। इससे लोग दिन में भी ब्लोअर, हीटर का उपयोग कर रहे हैं। यही हालत मंडल के अन्य जिलों का भी है। इससे बिजली की खपत बढ़ गई है।

एक नजर बिजली की खपत पर

  • जिला नवंबर दिसंबर
  • वाराणसी 195 203
  • जौनपुर 129 137
  • चंदौली 73 83
  • गाजीपुर 112 121
Updated On 8 Jan 2023 2:58 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story