जल्द ही उत्तर प्रदेश वासियों को मिलेगी वंदे मेट्रो ट्रेन (vande metro train) की सौगात मिलने वाली है। जी हां, अब वंदे भारत' एक्सप्रेस ('Vande Bharat' Express) के बाद अब…

जल्द ही उत्तर प्रदेश वासियों को मिलेगी वंदे मेट्रो ट्रेन (vande metro train) की सौगात मिलने वाली है। जी हां, अब वंदे भारत' एक्सप्रेस ('Vande Bharat' Express) के बाद अब भारतीय रेलवे (Indian Railways) वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी में है। इसे लेकर सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है।

ये ट्रेन दो शहरों को जोड़ने वाली और कम दूरी के रेलवे स्टेशनो के बीच दौड़ेगी। उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, आगरा, मंडल के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों से इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये ट्रेन प्रयागराज से लेकर वाराणसी तक भी चलेगी। इसके अलावा प्रयागराज से प्रतापगढ़, मिर्जापुर और कानपुर के बीच भी इसका संचालन किया जाएगा। बता दें कि, 2024 के आम चुनावों को देखते हुए इसे सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में देखा जा सकता है।

Updated On 3 Feb 2023 11:02 PM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story