वाराणसी। सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले चाइनीज मांझा के बिक्री पर रोक का कड़ाई से पालन कराने कि प्रशासन से मांग की गई। साथ ही संस्था के सदस्यों…

वाराणसी। सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले चाइनीज मांझा के बिक्री पर रोक का कड़ाई से पालन कराने कि प्रशासन से मांग की गई। साथ ही संस्था के सदस्यों ने भैरवनाथ स्थित श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में छात्राओं के साथ हाथों में बैनर व पतंग लेकर अपने अपने भाइयों और आसपास के पड़ोसियों को प्रतिबंधित चाइनीज मांझा से पतंग ना उड़ाने के अपील के साथ जागरूक करने के उद्देश्य से एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अवसर संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कहा कि न्यायालय के द्वारा रोक के आदेश के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहे प्रतिबंधित मांझा का खतरा इंसानों के साथ बेजुबान पशु-पक्षियों के ऊपर साल के 12 महीने मंडराता रहता है।

उन्होनें आगे कहा कि कई अनगिनत घटनाएं हो चुकी है, जिसमें मासूम बच्चे, युवक व वृद्ध की मौतें भी हो चुकी हैं। घायलों की गिनती ही नहीं है। इसके बावजूद प्रतिबंधित मांझा की बिक्री को लेकर पुलिस प्रशासन के कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। इस जानलेवा मांझे से इतने लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता।

ज्ञात और अज्ञात रूप में कई लोग गंभीर रूप से इसके शिकार हो चुके हैं और हो रहे हैं। अतः संस्था द्वारा जिला प्रशासन से यह मांग किया जाता है, कि वह ऐसे दुकानदारों को जो जानलेवा चाइनीज मंझा बेच रहे हैं चिन्हित करें और जनहित में तत्काल उन पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित मांझा के बिक्री पर रोक लगाने का कार्य करें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश जायसवाल, डॉ अशोक कुमार राय, डॅा मुक्ता पांडे, राजन सोनी, अनिल केसरी, नीचीबाग बुलानाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप गुप्त, डॉ मनोज यादव, सहित सैकड़ों छात्राएं शामिल थी।

Updated On 28 Dec 2022 2:58 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story