वाराणसी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 'काशी तमिल संगमम' में हिस्सा लेने के लिये 2 दिवसीय यात्रा पर कल वाराणसी पहुंचेंगी। केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण…

वाराणसी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 'काशी तमिल संगमम' में हिस्सा लेने के लिये 2 दिवसीय यात्रा पर कल वाराणसी पहुंचेंगी।

केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण 3-4 दिसंबर, 2022 को 'काशी तमिल संगमम' में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगी।

देश की दो सबसे महत्वपूर्ण और ज्ञान की प्राचीन पीठों के बीच प्राचीन संबंधों को रेखांकित करने वाले और महीने भर तक चलने वाले- काशी तमिल संगमम कार्यक्रम का उद्देश्य तमिलनाडु और काशी के बीच सदियों पुराने संबंधों का उत्सव मनाना, उसकी पुन: पुष्टि करना और उन्हें प्रगाढ़ करना है।

वित्त मंत्री शनिवार को शहर में तमिल प्रभाव वाले प्रमुख स्थानों जैसे श्री विशालाक्षी मंदिर, श्री कुमारस्वामी मठ, काशी नट्टुकोट्टई नागरथर सथिराम, श्री चक्रलिंगेश्वर मठ और शिव मादाम का भ्रमण करेंगी।

इसके साथ हीं सीतारमण हनुमान घाट और दशाश्वमेध घाट सहित शहर के कुछ महत्वपूर्ण घाटों का भी भ्रमण करेंगी। वह 3 दिसंबर 2022 की शाम को काशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाली शंभो आरती में भी शामिल होंगी।

4 दिसंबर को सीतारमण बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में 'आर्किटेक्चर एंड अदर हेरिटेज फॉर्म्स इन आईकेएस' (इण्डियन नोलेज सिस्टम) पर एक सेमिनार में भाग लेंगी और विश्वविद्यालय में एक अन्य कार्यक्रम में छात्रों के साथ संवाद भी करेंगी। बाद में वित्त मंत्री बीएचयू में 'काशी तमिल संगमम' के तहत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगी।

तमिलनाडु के चार लोग जिन्होने राज्य के तेनकासी 'जिले के कासी विश्वनाथर मंदिर' की 30 से अधिक वर्षों तक सेवा की, वे भी 3 और 4 दिसम्बर को वाराणसी में ‘काशी-तमिल संगमम्’ में वित्त मंत्री के साथ जुड़ेगे।

Updated On 2 Dec 2022 4:27 AM GMT
Anurag

Anurag

Next Story