वाराणसी। केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर व कमिश्नर कौशल राज शर्मा रविवार की सुबह महाकवि सुब्रमण्यम भारती के भांजे के वी कृष्णन के घर पहुंचे। हनुमान घाट स्थित आवास पर…

वाराणसी। केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर व कमिश्नर कौशल राज शर्मा रविवार की सुबह महाकवि सुब्रमण्यम भारती के भांजे के वी कृष्णन के घर पहुंचे। हनुमान घाट स्थित आवास पर जाकर भेंट वार्ता कर उनका कुशल क्षेम लिया।

परिवार से मुलाकात के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अब तक के सबसे महान तमिल साहित्यकारों में से एक, महाकवि भारती का काशी हनुमान घाट स्थित घर एक ज्ञान केंद्र और पावन तीर्थ है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और महिला सशक्तीकरण पर सुब्रमण्यम भारती जी की रचनाएँ आज भी प्रासंगिक हैं। काशी में ही भारती जी का परिचय अध्यात्म और राष्ट्रवाद से हुआ। भारती जी के व्यक्तित्व पर काशी ने गहरा प्रभाव छोड़ा।

उन्होंने कहा कि महा​कवि के परिवार में जयंती जी, हेमा जी, रवी जी और संतोष से मिलकर ख़ुशी भी हुई और गर्व भी हुआ। उन्होंने कहा कि महाकवि भारती जी का जीवन, विचार और लेखन हमारी आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।

Updated On 11 Dec 2022 4:13 AM GMT
Anurag

Anurag

Next Story