Budget 2023-24: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में बजट 2023 पेश किया। इस दौरान उन्होंने सभी क्षेत्रों और वर्गों के लिए कई बड़े ऐलान किए। तो आइए…

Budget 2023-24: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में बजट 2023 पेश किया। इस दौरान उन्होंने सभी क्षेत्रों और वर्गों के लिए कई बड़े ऐलान किए। तो आइए एक नजर डालते है आज के बजट की 10 महत्वपूर्ण बातों पर….

वित्त मंत्री ने बजट 2023-24 के 7 लक्ष्य बताए, जिसे उन्होंने सप्तर्षि कहा। 1. समावेशी विकास, 2. वंचितों को वरीयता, 3. बुनियादी ढांचा और निवेश, 4. क्षमता विस्तार, 5. हरित विकास, 6. युवा शक्ति, व 7. वित्तीय क्षेत्र।

जानें बजट के पिटारे से किसे क्या मिला

1. किसानों के लिए अन्न योजना

किसानों के लिए श्री अन्न योजना वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए श्री अन्न योजना लागू करने का ऐलान बजट में किया है। इसके तहत मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। जिसमें बाजरा, ज्वार, रागी जैसे मिलेट्स के उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मिलेट्स संस्थान की भी हैदराबाद में स्थापना की जाएगी।

वहीं किसान क्रेडिट गारंटी योजना के लिए 9 हजार करोड़ का प्रावधान इस बजट में किया गया है तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (सालाना 6000 रुपये) में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

2. कृषि स्टार्ट-अप के लिए कृषि कोष की स्थापना

सरकार का आर्थिक एजेंडा नागरिकों के लिए अवसरों को सुविधाजनक बनाने, विकास और रोजगार के अवसर को तेज गति प्रदान करने के साथ ही व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने पर केंद्रित है। वित्तमंत्री ने कहा कि खेती से जुड़े स्टार्टअप को सरकार प्राथमिकता देगी। युवा उद्यमियों के कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष की स्थापना की जाएगी। पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन पर विशेष फोकस रखते हुए कृषि ऋण टारगेट को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।

3. मुफ्त अनाज की समय सीमा एक साल और बढाई

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 2 लाख करोड़ रुपये का खर्च केंद्र सरकार कर रही है। अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। कृषि स्टार्ट-अप के लिए कृषि कोष की स्थापना सरकार का आर्थिक एजेंडा नागरिकों के लिए अवसरों को सुविधाजनक बनाने, विकास और रोजगार के अवसर को तेज गति प्रदान करने के साथ ही व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने पर केंद्रित है। वित्तमंत्री ने कहा कि खेती से जुड़े स्टार्टअप को सरकार प्राथमिकता देगी। युवा उद्यमियों के कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष की स्थापना की जाएगी। पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन पर विशेष फोकस रखते हुए कृषि ऋण टारगेट को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।

4. जैविक खेती के लिए गोबरधन योजना

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए वित्तमंत्री ने बजट में गोबरधन योजना शुरू करने का ऐलान किया है। जिसके अंतर्गत 500 नए प्लांट बनाए जाएंगे, जिसके लिए 10,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसके साथ ही सरकार एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित करते हुए 10,000 बायो इनपुट रिसर्च सेंटर बनाएगी। इसके साथ-साथ वित्त मंत्री ने कृषि क्षेत्र के लिए स्टोर क्षमता बढ़ाने का भी ऐलान किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट 66 फीसदी बढ़ा प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट भी 66 प्रतिशत बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया गया है। इससे गरीब परिवारों को घर मिलने की उम्मीद बढ़ी है।

5. बुजुर्गों के लिए खुशखबरी

इस बजट में वित्तमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक खाता योजना की सीमा 4.5 लाख रुपये से 9 लाख रुपये की जाएगी। इसका अर्थ यह है कि सीनियर सिटिजन (बुजुर्ग) इस स्कीम में अधिकतम 4.5 लाख रुपये की जगह 9 लाख रुपये तक जमा करवा सकेंगे। वहीं, संयुक्त खाते में अधिकतम जमा रकम की सीमा बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दी गई है।

6. महिलाओं के लिए बचत सम्मान योजना

बजट में वित्तमंत्री ने महिलाओं के लिए 'बचत सम्मान योजना' लॉन्च करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इससे महिलाएं बचत के लिए प्रोत्साहित होंगी। इसमें 2 लाख रुपये तक महिलाएं पैसा जमा कर सकेंगी तथा इस बचत पर 7.5 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलेगा। किसानों के लिए श्री अन्न योजना वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए श्री अन्न योजना लागू करने का ऐलान बजट में किया है। इसके तहत मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। जिसमें बाजरा, ज्वार, रागी जैसे मिलेट्स के उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मिलेट्स संस्थान की भी हैदराबाद में स्थापना की जाएगी।

7. युवाओं को मिली ये सौगात

आम बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना (PM VIKAS) का ऐलान किया है। इस योजना के तहत युवाओं को स्किल्ड बनाया जाएगा। इंजीनियरिंग संस्थानों में 5जी सेवाओं से लैस 100 लैब्स स्थापित की जाएंगी। जिसमें स्मार्ट क्लासरूम, प्रीसिसन फार्मिंग, इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम और हेल्थकेयर संबंधित एप्स विकसित की जाएंगी। नेशनल अप्रेंटिस स्कीम के तहत डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के तहत 47 लाख युवाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च की जाएगी। युवाओं को स्किल्ड बनाने के लिए 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर्स विभिन्न राज्यों में स्थापित किए जाएंगे।

8. 7 लाख प्रति वर्ष आय पर कोई टैक्स नहीं

बजट 2023-24 में नई टैक्स स्कीम को चुनने वालों को 7 लाख रुपये तक की कुल आय पर अब कोई टैक्स नहीं देना होगा। लेकिन उन्हें कोई टैक्स रिबेट नहीं मिलेगी। इसके अतिरिक्त पुरानी टैक्स स्कीम में इनकम टैक्स स्लैब की संख्या घटाकर 5 कर दी गई है। इसमें 0-3 लाख आय तक कोई टैक्स नहीं होगा। 3 से 6 लाख तक 5 प्रतिशत, 6 से 9 लाख तक 10 प्रतिशत, 9 से 12 लाख तक 15 प्रतिशत, 12 से 15 लाख तक 20 प्रतिशत और 15 लाख से अधिक पर 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा।

इसे इस तरह समझ सकते हैं कि अगर आपकी आय 7 लाख या उससे कम है और आप नई टैक्स स्कीम को चुनते हैं तो आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा। लेकिन पुरानी टैक्स स्कीम में कई टैक्स रिबेट का लाभ मिलता है। उसमें अगर 9 लाख सालाना आय है तो उसमें आपको कुल 45 हजार रुपये टैक्स देना पड़ेगा। इसमें आपकी आय के 3 लाख रुपये टैक्स फ्री होंगे। 3 से 6 लाख रुपये तक की आय पर 5 प्रतिशत (15 हजार) टैक्स लगेगा। 6 से 9 लाख रुपये तक की आय पर 10 प्रतिशत (30 हजार) टैक्स लगेगा। लेकिन टैक्स रिबेट वाली स्कीम में कई प्रकार के निवेश पर कर छूट प्राप्त की जा सकती है।

9. प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट 66 फीसदी बढ़ा

प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट भी 66 प्रतिशत बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया गया है। इससे गरीब परिवारों को घर मिलने की उम्मीद बढ़ी है।

10. रेलवे के लिए ये सौगात

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने रेलवे के बजट को बढ़ाकर इस बार 2.4 लाख करोड़ कर दिया गया है. बता दें कि पिछले साल यानी 2022 में रेलवे का कुल बजट 140367.13 करोड़ रुपये था। रेलवे में 100 नई योजनाओं की शुरुआत होगी। निजी क्षेत्र की मदद से 100 योजनाओं की पहचान की गई है. जिस पर आगे काम किया जाएगा। रेलवे की नई योजनाओं के लिए 75 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड दिया गया है. आने वाले वित्त वर्ष में जो नई परियोजना शुरू होंगी उन पर इसे खर्च किया जाएगा।

Updated On 1 Feb 2023 8:34 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story