वाराणसी। गंगा पार रेती पर बन रही टेंट सिटी (Tent City) जल्द ही नए साल के आगाज के साथ जनवरी महीने तक तैयार हो जाएगी। बता दें कि यह उत्तर…

वाराणसी। गंगा पार रेती पर बन रही टेंट सिटी (Tent City) जल्द ही नए साल के आगाज के साथ जनवरी महीने तक तैयार हो जाएगी। बता दें कि यह उत्तर प्रदेश में बसाई जा रही पहली टेंट सिटी है। यहां पर्यटकों को फाइव स्टार होटलों जैसी लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी। टेंट सिटी में बच्चों के लिए वाटर स्पोर्ट्स और गेमिंग जोन भी बनाए गए हैं। इसके अलावा यहां लाइब्रेरी, आर्ट गैलरी, गंगा दर्शन के साथ बोटिंग, योग और कैमेल व हॅार्स राइ़डिंग का आनंद भी उठाया जा सकेगा।

जानें कब से शुरु होगी Booking

वाराणसी डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी VDA के अफसरों का कहना है कि सब कुछ सही रहा, तो मकर संक्रांति से टेंट सिटी में बुकिंग शुरू हो जाएगी। यहां कमरों की बुकिंग के साथ ही घोषित पैकेज के लिए पूछताछ शुरू हो गई है। जो लोग कमरे बुक करा रहे हैं, वह 15 जनवरी से अकेले या फिर परिवार के साथ ठहर सकेंगे।

जानें देना होगा कितना चार्ज

गंगा नदी के किनारे अस्सी घाट के सामने 100 हेक्टेयर में बसाई जा रही इस टेंट सिटी का सबसे मंहगा कमरा गंगा दर्शन विला है। इसमें एक रात ठहरने के लिए आपको 30 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। सबसे सस्ता कमरा एक व्यक्ति के लिए आठ हजार और एक ही कमरे में दो व्यक्ति के ठहरने के लिए 10 हजार रुपये का होगा। स्विस कॉटेज वातानुकूलित रहेंगे। टेंट सिटी में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं लैस चार तरह के कमरे तैयार किए जा रहे हैं। इसको डिलक्स, प्रीमियम और गंगा दर्शनम् कॉटेजों में बांटा गया है। फिलहाल, प्रवेज कम्यूनिकेशन ने अपने हिस्से के 400 टेंट सिटी को बसाने का काम शुरू कर दिया है।

पर्यटकों के एंटरनेमेंट का रखा जाएगा पूरा ध्यान

अस्सी घाट के सामने सज रही इस सिटी में 15 जनवरी से सैलानियों की चहल पहल बढ़ जाएगी। यहां पर्यटकों के एंटरनेमेंट का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए सांस्कृतिक संध्या के साथ पैकेज घोषित करने की तैयारी है।

बनाया जा रहा टेंट विला

गंगा पार रेती में लोहे की प्लेट से बनी सड़क के दोनों ओर टेंट विला का निर्माण हो रहा है। कार्यदायी एजेंसी के अनुसार, 10 जनवरी तक टेंट सिटी बसाने का काम पूरा हो जाएगा। निर्माण के लिए मेसर्स प्रेवेज कम्युनिकेशन (इंडिया) और मेसर्स लल्लूजी एंड संस को पांच साल के लिए टेंडर दिया गया है। प्रेवेज कम्युनिकेशन 400 व लल्लूजी एंड संस को 200 टेंट की सिटी बसानी है। इसमें करीब 92 के आसपास टेंट विला का निर्माण दशाश्वमेध घाट से केदार घाट के दूसरी ओर रेती पर हो चुका है।

Updated On 27 Dec 2022 10:45 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story