Tent City में सुबह-ए-बनारस की छटा के एहसास के साथ पर्यटक खुद कर सकेंगे मां गंगा की आरती
वाराणसी। गंगा पार रेती पर बन रही टेंट सिटी (Tent City) आगामी 15 जनवरी से पयर्टकों के लिए बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगी। इस टेंट सिटी में सैलानी काशी…

वाराणसी। गंगा पार रेती पर बन रही टेंट सिटी (Tent City) आगामी 15 जनवरी से पयर्टकों के लिए बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगी। इस टेंट सिटी में सैलानी काशी की सुप्रसिद्ध सुबह-ए-बनारस की छटा के एहसास के साथ खुद मां गंगा की आरती भी कर सकेंगे। बता दें कि यह उत्तर प्रदेश में बसाई जा रही पहली टेंट सिटी है। यहां पर्यटकों को फाइव स्टार होटलों जैसी लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी। टेंट सिटी में बच्चों के लिए वाटर स्पोर्ट्स और गेमिंग जोन भी बनाए गए हैं। इसके अलावा यहां लाइब्रेरी, आर्ट गैलरी, गंगा दर्शन के साथ बोटिंग, योग और कैमेल व हॅार्स राइ़डिंग का आनंद भी उठाया जा सकेगा।
काशी के कायाकल्प के बाद यहां टूरिस्ट की संख्या में लागतार इजाफा होता जा रहा है। साल के पहले दिन यहां श्री काशी विश्वनान धाम में साढ़े पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई। जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार टूरिस्ट को काशी और मां गंगा का अनूठा एहसास दिलाने के लिए टेंट सिटी बसा रही है।
वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल के अनुसार टेंट सिटी बना रही दो कंपनियों को 10 जनवरी तक सभी काम को अंतिम रूप देने के लिए कहा गया है। वहीं प्रावेग कम्युनिकेशंस (इंडिया) लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक प्रोलिना बराड़ा ने बताया की काशी की गंगा आरती पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इसलिए टूरिस्ट के लिए यहां रोजाना सुबह मां गंगा की आरती कराई जाएगी। मां गंगा के तट पर बसने वाली टेंट सिटी की आरती खास इसलिए होगी, क्योंकि अर्चकों के साथ ही टूरिस्ट भी खुद अपने हाथों से पूजा-पाठ विधि-विधान से कर सकेंगे।
बता दें कि, गंगा नदी के किनारे अस्सी घाट के सामने 100 हेक्टेयर में बसाई जा रही इस टेंट सिटी का सबसे मंहगा कमरा गंगा दर्शन विला है। इसमें एक रात ठहरने के लिए आपको 30 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। सबसे सस्ता कमरा एक व्यक्ति के लिए आठ हजार और एक ही कमरे में दो व्यक्ति के ठहरने के लिए 10 हजार रुपये का होगा। स्विस कॉटेज वातानुकूलित रहेंगे। टेंट सिटी में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं लैस चार तरह के कमरे तैयार किए जा रहे हैं। इसको डिलक्स, प्रीमियम और गंगा दर्शनम् कॉटेजों में बांटा गया है।
