वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले को लेकर पूरी दुनिया बेताब है। खासकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट फैंस तो बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब मैच होगा, जो ये बताएगा कि इस बार का विश्व कप विजेता कौन है? इस बार का वर्ल्ड कप कई मायनों में खास है। पहला तो ये कि साल 2011 के बाद ये पहला मौका है जब भारतीय टीम खिताब के इतने करीब है और दूसरा ये कि मैच को लेकर एकदम खास तरह की तैयारियां की गई हैं। इस महामुकाबले से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ड्रोन्स ने गजब की कलाकारी दिखाई है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वायु सेना की एरोबेटिक टीम सूर्य किरण ने 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले एयर शो के लिए शुक्रवार को अभ्यास किया। एजेंसी ने गुजरात डिफेंस पीआरओ के हवाले से रिपोर्ट में कहा कि सूर्य किरण टीम ने स्टेडियम में ग्रैंड रिहर्सल की। फाइनल मैच से पहले शनिवार को भी रिहर्सल की जाएगी। इस एयर शो रिहर्सल के दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

पीआरओ के मुताबिक, 19 नवंबर को शहर के मोटेरा इलाके के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मैच की शुरुआत से पहले एरोबेटिक टीम 10 मिनट तक लोगों को रोमांचित करेगी. गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) के प्रवक्ता जगत पटेल ने कहा कि, "फिलहाल, फाइनल मैच से पहले एक एयर शो की योजना बनाई गई है, जिसके लिए शुक्रवार को स्टेडियम में रिहर्सल आयोजित की गई।

सैकड़ों ड्रोन्स ने मिलकर कैसे आसमान में भारत का नक्शा और झंडा बनाया है। इतना ही नहीं, ड्रोन्स ने शानदार तरीके से कप की तस्वीर भी बनाई है। इसके अलावा भी ड्रोन्स के इस्तेमाल से स्टेडियम में कई तरह की कलाकारी की गई है, जो शानदार है। इस ड्रोन शो वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘विश्व कप 2023 फाइनल से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ड्रोन शो’।

Updated On
Vipin Singh

Vipin Singh

Next Story