वाराणसी। मैदागिन क्षेत्र के रहने वाले अमित मौर्या (बदला हुआ नाम) घर में फैमिली के साथ बैठकर मूवी देख रहे थे। अचानक से उनके फोन की घंटी बजी। ये घंटी उनके फ़ोन पर कॉल की न होकर एक अनजाने नंबर से व्हाट्सएप्प वाईस कॉल थी। उन्होंने फोन कट कर दिया।

कुछ देर बाद फिर से घंटी बजी, उन्होंने इस बार भी कट कर दिया। जैसे ही वे अपने मोबाइल का डाटा बंद करने जा ही रहे थे कि तीसरी बार घंटी बजी, इस बार वह वाईस कॉल न होकर विडियो कॉल थी। उन्होंने क्रोध में आकर कॉल रिसीव किया। जब तक कुछ समझ पाते, स्क्रीन के उस ओर उन्हें एक न्यूड लड़की दिखाई दी, जब तक उन्होंने उस कॉल को डिसकनेक्ट किया, तब तक उनका एक विडियो बन चुका था। इस घटना के कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से व्हाट्सएप्प अथवा फेसबुक पर मैसेज आया, जिसमें मैसेज करने वाले ने अपने को कथित पुलिस अधिकारी बताया। उसने अमित से एक मोटी रकम की डिमांड की, न देने की अवस्था में विडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी भी दी। नतीजन मौर्या जी को उस व्यक्ति के बताए अकाउंट नंबर में पैसे ट्रांसफर करने पड़े।

ऐसा ही हादसा सिगरा क्षेत्र के रहने वाले मनोज अग्रवाल (बदला हुआ नाम) एक साथ भी हुआ। पहले फेसबुक पर एक खुबसूरत अंग्रेज लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, उसने अपने आप को लंदन के एक शहर की रहने वाली बताया। उसके बाद उसने उनसे दोस्ती बढ़ाई। दोनों की व्हाट्सएप्प पर बातचीत होने लगी। दो दिनों बाद लड़की ने मिलने का वादा कर खुद को इंडिया आने की बात की। कुछ ही घंटो बाद लड़की ने मैसेज किया कि वह इंडिया आ चुकी है और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फंसी हुई है। उसे कस्टम के अधिकारियों ने पकड़ लिया है और 35000 रुपए (भारतीय मुद्रा) की डिमांड की है। उसके पास डॉलर करेंसी है। लड़की ने अकाउंट नंबर दिया और पैसा ट्रांसफर कराने को कहा। लड़की ने वादा किया कि वह मिलते ही सभी पैसे डॉलर से रुपए एक्सचेंज कराकर वापस कर देगी। मनोज ने अपनी दोस्त को फंसा देखा तो उसे दिए अकाउंट नंबर में पैसे ट्रांसफर करा दिए। जिसके बाद लड़की ने उनके नंबर को ब्लॉक कर दिया और फेसबुक अकाउंट भी डीएक्टिवेट कर दिया। कुछ देर बाद मनोज को भी आभास हो गया कि वे साइबर फ्रॉड के शिकार हुए हैं। इज्जत जाने के भय से उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में करना उचित नहीं समझा।

ऐसी घटना केवल मनोज या अमित के साथ नहीं है, ऐसी घटनाएं रोज होती हैं। जहां खुबसूरत महिला के नाम से आईडी बनाकर लोगों को साइबर फ्रॉड का शिकार बनाया जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इनका पूरा गिरोह सक्रिय ऐ। अब वो चाहे फेसबुक हो, इन्स्टाग्राम हो या फिर टेलीग्राम। सभी पर इनके गिरोह की नजरें हैं। ये समाज के सम्मानित लोगों को अपना निशाना बनाते हैं और फिर उनसे पैसे ऐंठते हैं। अधिकतर केसेज में लोग इसकी शिकायत पुलिस से करने में डरते हैं। लेकिन जब पानी सिर से ऊपर बहने लगता है, तब साइबर सेल का सहारा लेते हैं। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होती है और जालसाज अपने मंसूबों को अंजाम दे चुका होता है। यदि आपको भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म अंजान नंबर से कॉल आ रहे हैं, तो सावधान हो जाइए, आप भी साइबर fraud के शिकार हो सकते हैं।

पुलिस प्रशासन ने भी ऐसे मामले लगातार रिपोर्ट होने पर साइबर सेल को अलर्ट रहकर कार्रवाई करने के लिए कहा है। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया से जुड़े फेसबुक अकाउंट, मैसेंजर आईडी या अंजान फोन नंबर से वीडियो कॉल प्राप्त होती है। जैसे ही आप वीडियो कॉल उठाते हैं, तो सामने अर्धनग्न या नग्नावस्था में लड़की दिखाई देती है।

नाम न छापने की शर्त पर ऐसी घटना का शिकार होने वाले लोगों ने बताया कि वीडियो कॉल पर दिखाई देने वाली लड़की के साथ चेहरे की रिकार्डिंग करके या फोन कॉल उठाने वाले व्यक्ति के चेहरे को किसी और न्यूड वीडियो के साथ मिक्स करके ब्लैकमेल करने के लिए धमकी दी जा रही है। कई लोग लोकलाज के चलते पुलिस के पास अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट भी नहीं करवा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने आम लोगों से वीडियो कॉल उठाने को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही इस तरह के लोगों को ब्लॉक करके इनकी रिपोर्ट पुलिस के पास दर्ज करवाने के लिए कहा है।

साइबर के जानकारों की मानें तो, सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर नामी-गिरामी लोगों के अकाउंट, आईडी या वाट्सएप नंबर पर गिरोह के लोग फोकस करके वीडियो कॉल कर रहे हैं। क्योंकि नामी-गिरामी लोग जब इस तरह की घटना के चक्रव्यूह में फंस जाते हैं तो उन्हें गिरोह के लोग ऐसे लोगों को आसानी से ब्लैकमेल करने लगते हैं। साइबर एक्सपर्ट भी इस बात से इत्तफाक रखते हैं कि नामी-गिरामी लोगों को इस इस तरह की गैर कानूनी गतिविधि में फंसाने की प्राथमिकता गिरोह के लोग रखते हैं।

वाराणसी में भी डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेशनल ही नहीं मीडिया जगत से जुड़े लोग, सोशल वर्कर्स, प्रौढ़ और युवा लोग भी इनके शिकार हुए हैं और निरंतर हो रहे हैं। बात वहीं आकर ठहरती है कि तमाम लोग लोकलाज के भय से साइबर सेल या अपने मित्र-यार से बताने से कतरा जाते हैं। कुछ लोग हिम्मत करते हैं तो उनको तमाम पापड़ बेलने पड़ते हैं। हाल ही में ऐसे मामले पुलिस के पास और रिपोर्ट हुए हैं, जिनमें वीडियो कॉल के जरिये अश्लील जाल में फंसाकर लोगों को ब्लैकमेलिंग के लिए धमकाया गया। कई बार तो बेरोजगारों को नौकरी वगैरह दिलाने के नाम पर फ्रॉड होते हैं।

साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि आपके मोबाइल के जरिए अब अपराधी आपके बेहद करीब है। आपकी कमजोरियों का पता लगाकर बिना अपहरण, डकैती या लूट किये वह आपको लूटते हैं। एक खूबसूरत डीपी वाली लड़की से थोड़ी सी बात करना आपको भारी पड़ सकता है। मीठी बातों, ट्रिक फोटोग्राफी और वीडियो शेयरिंग से कुछ ऐसा मसाला तैयार कर लेते हैं, जिससे आपको ब्लैकमेल किया जा सके।

ये है न्यूड कॉल स्कैम...

न्यूड कॉल स्कैम में जालसाज आपको वाट्सएप, फेसबुक या दूसरे सोशल मीडिया के जरिये एक अंजान नंबर से वीडियो कॉल या मैसेज आएगा। आप इसे रिसीव करते हैं, तो कोई महिला आपसे बात करना शुरू कर देगी। बात करते-करते आपकी दोस्ती हो जाएगी, जिसके बाद वह आपको वीडियो कॉल करेगी। अगर आप इस वीडियो कॉल में शामिल हुए, तो इसी दौरान अपराधी आपकी फोटो या वीडियो कैप्चर कर लेगा और फिर उसे मॉर्फ कर देगा। अपराधी आपकी तस्वीर को न्यूड फोटो या वीडियो में तब्दील कर देगा और उसे वायरल करने की धमकी देगा। इन धमकियों के बीच वह आपसे भारी रकम की मांग करेगा।

कई लोग न्यूड फोटो या वीडियो देखकर काफी डर जाते हैं और बदनामी से बचने के लिए वे ऐसी जालसाजी का शिकार हो जाते हैं। साथ ही ब्लैकमेलर को उनकी मांग के मुताबिक पैसे देने को मजबूर हो जाते हैं। अपनी इज्जत को बचाने के लिए लोग ठगों को पैसे दे देते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे बहुत ही कम लोग हैं, जो पुलिस में केस दर्ज कराते हैं। हाल में ऐसे बहुत मामले सामने आए हैं। आपके साथ भी ऐसा न हो, इसलिए अंजान वीडियो कॉल से सावधान और सुरक्षित रहें।

ऐसे बचें न्यूड कॉल स्कैम से...

यदि आपको भी न्यूड कॉल स्कैम से बचना है, तो सबसे पहले सोशल साइट पर जितने भी अकाउंट हैं, उन अकाउंट में किसी भी अंजान शख्स को अपना दोस्त न बनाएं। पहले आप फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे शख्स के बारे में अच्छे से पड़ताल कर लें। अगर आप उसे नहीं जानते हैं, तो आप उसे अपना दोस्त न बनाएं। फिर भी अनजाने में आप उनको अपना दोस्त बना भी लेते हैं तो उसके वीडियो कॉल को रिसीव न करें।

गलती से आप उनका वीडियो रिसीव भी कर लेते हैं तो अपना चेहरा कैमरे के सामने न लाए, इससे आप इस न्यूड कॉल स्कैम से बच सकते हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो हर महीने ऐसे 10 से 15 मामले सामने आ रहे हैं। मगर ज्यादातर मामलों में लोग अपनी बदनामी के डर से पुलिस केस नहीं करवाना चाहते हैं।

साइबर एक्सपर्ट्स की सलाह

1. किसी भी अनजान नंबर से आए वीडियो कॉल को कभी पिक नहीं करें।

2. वॉट्सएप या फेसबुक पर वीडियो सेक्स कॉल के झांसे में कत्तई ना आएं।

3. अगर गलती से कॉल पिक हों जाए या झांसे में आ गए तो घबराएं नहीं।

4. अपने फोन के सभी नंबरों को ब्लॉक कर दें और फेसबुक को भी बंद कर दें।

5. वीडियो वायरल की धमकी दें तो साइबर थाने या आईएफएसओ में शिकायत करें।

6. 1930 पर कॉल या Cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Updated On 19 Jun 2023 6:04 AM GMT
बनारसी नारद

बनारसी नारद

Next Story