वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत आज शाम अपने पांच दिवसीय काशी प्रवास पर आ रहे है। मोहन भागवत देर शाम वाराणसी पहुंचेंगे, यहां लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र में रात्रि विश्राम करेंगे।

19 जुलाई को गाजीपुर के जखनिया स्थित हथियाराम मठ जाएंगे। यहां मठ के महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज से मुलाकात करेंगे। देर शाम वे काशी पहुंचेंगे और अगले दिन 20 जुलाई को सक्तेशगढ़ स्थित आश्रम में स्वामी अड़गड़ानंद महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे। 21 जुलाई को वे मिर्जापुर के विंध्याचल के पास स्थित देवरहा बाबा के आश्रम में देवरहा हंस बाबा का आशीर्वाद लेंगे। देर रात वे काशी पहुंचेंगे और अगले दिन वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बैठक को संबोधित करेंगे।

संघ से जुड़े एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि सरसंघचालक संघ कार्य, विचार और समसामयिक विषयों पर चर्चा के लिए प्रवास पर निकलते हैं। काशी प्रवास का कार्यक्रम इसी क्रम का हिस्सा है।

Updated On
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story