प्रयागराज। एक ओर जहां यूपी के निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर बीजेपी जश्न मन रही है, वहीं यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के वार्ड में बीजेपी को हार मिली है। प्रयागराज के वार्ड नं० 44 में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी जहां आरा ने भाजपा प्रत्याशी को 2000 मतों से शिकस्त दी है।

वार्ड नं० 44 से भाजपा ने सरिता हेला को अपना उम्मीदवार बनाया था। लेकिन सपा प्रत्याशी ने उन्हें 2000 वोटों के अंतर से हराया है। जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले पुलिस कस्टडी में मारे गए माफिया अतीक अहमद का घर और ससुराल दोनों इसी वार्ड में है। ऐसे में इस जीत और सपा के प्रत्याशी को लेकर कई मायने लगाए जा रहे हैं।

बता दें कि यूपी में निकाय चुनाव की मतगणना जारी है। प्रयागराज सहित अन्य नगर निगमों में वोटों की गिनती चल रही है। यूपी में बीजेपी ने 17 नगर निगम सीटों में सभी पर जीत हासिल की है

Updated On
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story