वाराणसी। यूपी निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। वाराणसी में प्रथम राउंड, दूसरे, तीसरे और चौथे राउंड में भी बीजेपी से मेयर पद प्रत्याशी आगे हैं।

वाराणसी में पांचवें राउंड के आंकड़े, देखिए लिस्ट

1. अनिल श्रीवास्तव (कांग्रेस )-18540

2. अशोक तिवारी( भारतीय जनता पार्टी)-61078

3. ओम प्रकाश सिंह (समाजवादी पार्टी)-32095

4. शारदा टंडन (आप)-1402

5. सुभाष चंद माझी (बहुजन पार्टी)-6358


Updated On
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story