वाराणसी। विदेश मंत्री एस जयशंकर और जी20 शिखर सम्मेलन के प्रतिनिधि रविवार को विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट की दैनिक गंगा आरती में शामिल हुए। मां गंगा की भव्य आरती देख विदेशी मेहमान मंत्रमुग्ध हो गए।



गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने कहा कि काशीवासियों के लिए हर्षोल्सास की बात है कि G-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है। और प्रधानमंत्री के प्रयास से वाराणसी में इसकी बैठक कराई जा रही हे जो की हम सभी काशी वासियों के लिए गर्व की बात है। विदेशी डेलिगेशन का काशी स्वागत करती है।


विदेशी मेहमान दशाश्वमेध घाट पर भगवती मां गंगा की आरती में शामिल हुए। गंगा सेवा निधि की ओर से नौ अर्चक मां गंगा की भव्य महा आरती की 18 देव कन्याएं शामिल हुई जो की मां गंगा की महा आरती को ओर भी भव्यता प्रदान कर रही थी। दशाश्वमेध घाट को भव्य रूप से सजाया गया था।


इस दौरान गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषा अध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव सुरजीत सिंह, ट्रस्ट सचिव हनुमान यादव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Updated On
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story