✕
वाराणसी। 132 केवी मंडुवाडीह उपकेंद्र पर पारेषण इकाई की ओर से 12 मई को मरम्मत कार्य कराया जाना है। इसके लिए 33/11 केवी वाराणसी प्रथम एवं द्वितीय, बीएचयू, दैनी व डाफी उपकेंद्र से जुड़े बीएचयू, डाफी, करौंदी, नरिया, मंडुवाडीह और आसपास के क्षेत्रों की बिजली सुबह आठ बजे से पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे तक काटी जाएगी।
नगरीय विद्युत वितरण मंडल प्रथम के अधीक्षण अभियंता अनूप सक्सेना ने बिजली कटौती के दौरान होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

Vipin Singh
Next Story