वाराणसी में चलने वाली इलेक्ट्रॉनिक बसों के कंडक्टरों का 3 महीने का वेतन बकाया होने से बसों का संचालन बंद कर कंडक्टर मंगलवार को हड़ताल पर चले गए है। कंडक्टरो हड़ताल पर जाने के कारण रोडवेज अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वाराणसी के मिर्जामुराद स्थित डिपो पर करीब 50 इलेक्ट्रॉनिक बस खड़ी है। रोडवेज के आलाधिकारियों ने कंडक्टरों से बातचीत कर हड़ताल खत्म करने की अपील कर रहे हैं।

वहीं हड़ताल करने वाले कंडक्टरों ने चेतावनी दी है कि यदि उनका वेतन नहीं दिया जाता है, तो वह बसों का संचालन नहीं होने देंगे। हड़ताल करने वाले इलेक्ट्रॉनिक बसों के कंडक्टरों आरोप है कि लखनऊ की वंशिका एचआर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन करवाया जाता है। कंपनी की तरफ से विगत 3 महीनों से वेतन नहीं दिया जा रहा है जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ पड़ा है।

बता दें कि, इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन ठप होने से वाराणसी स्मार्ट सिटी में इलेक्ट्रॉनिक बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story