प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुधवार को लखनऊ में जनपद के प्रदेश स्तर पर माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2023 में इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के टांप रैकिंग प्राप्त 5 बच्चों को एक-एक लाख धनराशि का चेक, मेडल, प्रशस्ति पत्र के साथ एक टैब भी प्रदान किया गया।


जनपद वाराणसी के कुल 27 मेधावी छात्र/छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिसमें टाप 10 में पांच बच्चों को लखनऊ में सम्मानित हुए। उनके बाद के पांच बच्चों सहित कुल 22 बच्चों को कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब में सम्मानित किया गया। टाप टेन के सभी छात्र छात्राओं को एक-एक लाख का चेक, मेडल,टैब व प्रशस्ति पत्र और उसके बाद के सभी बच्चों को 21 हजार का चेक, मेडल, एक टैब और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


राइफल क्लब में वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या व जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा छात्रों को सम्मानित किया गया। सभी पांच बच्चों में दो यूपी बोर्ड, एक आईसीएसई बोर्ड, एक सीबीएसई बोर्ड और एक संस्कृत बोर्ड के बच्चे हैं। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण लखनऊ से किया गया।

Updated On
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story