चंदौली। पुलवामा शहीद अवधेश यादव के स्मृति में पड़ाव से बहादुरपुर तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। ऐसे में लोगों का जोश और पाकिस्तान के प्रति आक्रोश देखने लायक था। यात्रा…

चंदौली। पुलवामा शहीद अवधेश यादव के स्मृति में पड़ाव से बहादुरपुर तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। ऐसे में लोगों का जोश और पाकिस्तान के प्रति आक्रोश देखने लायक था। यात्रा में उपस्थित लोगों ने अवधेश यादव अमर रहें और भारत माता की जय के नारे लगाए। तिरंगा यात्रा में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।

तिरंगा यात्रा पड़ाव चौराहे से शुरू होकर शहीद अवधेश यादव के घर से होते हुए बहादुरपुर स्थित खलिहान में संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा के समापन से पूर्व सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया। सर्वप्रथम शहीद के पिता हरकेश यादव ने अपने पुत्र को श्रद्धांजली अर्पित किया। इसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से श्रद्धांजली दी।

सरकारी फरमान, जो नहीं हुए पूरे…
अवधेश यादव के पिता हरकेश यादव ने बताया कि अवधेश की पत्नी शिल्पी यादव को राजस्व विभाग में नौकरी मिली। जो कि आज वर्तमान में चंदौली के जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत है और अपने बेटे अखिल कुमार जो अब 5 वर्ष का हो चुका है। उसी के साथ उसका भरण पोषण कर रही है। अवधेश के छोटे भाई बृजेश कुमार को सरकारी नौकरी का किया वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ। वहीँ और भी कई वादे सरकार व उनके अधिकारियों की ओर से किए गए थे, जिसे पूरा नहीं किया गया।

चौड़ीकरण के बाद बदलेगा सड़क का नाम
सांसद प्रतिनिधि शिवशंकर पटेल ने बताया कि सड़क के चौडीकरण का काम चल रहा है। चौड़ीकरण के बाद सरकार के वादे के अनुसार, सड़क का नाम बदलकर शहीद अवधेश के नाम पर किया जाएगा। वहीं उनके नाम पर प्रवेश द्वार भी बनाया जाएगा।

बहुत कम लोगों को मिलता है सौभाग्य
सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट विक्रम सिंह ने श्रद्धांजली देते हुए कहा कि शहीद के परिवार का दुःख कोई नहीं समझ सकता। लेकिन बहुत कम लोगों को देश के लिए ऐसा सौभाग्य प्राप्त होता है।

देश की सुरक्षा में युवा आएं आगे
वहीँ सहायक कमांडेंट अविनाश भूषण ने कहा कि ऐसा नहीं है कि जो शहीद हुआ है, उसके आगे पीछे कोई नहीं है। जो शहीद हुआ उसकी जिम्मेदारी हमारी है, भारत सरकार की है। युवाओं के लिए संदेश है कि CRPF ज्वाइन करें और अन्य जो भी सेनाएं देश में हैं, उन्हें ज्वाइन करें। देश की सुरक्षा में युवा आगे आएं।

तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि शिवशंकर पटेल, बहादुरपुर पूर्व प्रधान विरेन्द्र यादव, करवत प्रधान विजय पटेल, रवि चौधरी, प्रदीप पटेल, संतोष गुप्ता, रामबाबू पटेल समेत सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।

Updated On 14 Feb 2023 8:44 PM GMT
admin

admin

Next Story